प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के ‘सपनों को साकार’ कर नंबर 1 का ताज पहनेंगे मंत्री धर्मवीर प्रजापति
हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 से 15 अगस्त तक मनेगा,होमगार्ड विभाग के सभी अधिकारी अपने घरों पर 11 से लहरायेंगे तिरंगा
निर्देश : ब्लॉक स्तर पर किसी ‘शहीद’ या ‘ऐतिहासिक स्थलों’ का चयन करें अधिकारी
निर्देश : जन प्रतिनिधियों से वार्ता कर निकालें तिरंगा यात्रा,ब्लॉक से निकलकर जिले स्तर पर जायेगी तिरंगा यात्रा
निर्देश: तैयारी पूरी कर लें,15 अगस्त को मुख्यमंत्री के सामने अधिकारी देना होगा ‘शानदार प्रस्तुति’
संजय पुरबिया
लखनऊ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘सपनों को साकार’ करने के लिये होमगार्ड एवं करागार राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने ‘कमर कस‘ ली है। आजादी के अमृत महोत्सव की भव्यता को ‘चार चांद’ लगाने के लिये ‘प्रजापति की सेना’ पूरी तरह से तैयार है। यूं कहा जाये कि ‘सरकार की सकात्मक छवि’ बनाने और ‘हर काम में नंबर 1 का तगमा‘ हासिल करने करने वाले मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड विभाग के अधिकारियों से भी ‘वादा’ करा लिया है कि तिरंगा यात्रा इतना शानदार हो की हमलोगों को ‘नंबर 1 का ताज’ मिले। इसी कड़ी में आज मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने योजना भवन में वीडियो कान्फ्रे सिंग हाल में होमगार्ड विभाग के अधिकारियों से वर्चुअली वार्ता की।
श्री प्रजापति ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सपना है कि अमृत महोत्सव को भव्य तरीके से मनाया जाये। हम किस प्रकार इस आवाह्न में अपना योगदान दे सकते हैं, ये हमें निर्धारित करना है। यानि, हमारी क्या भूमिका होनी चाहिये हमें सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी मंडलीय एवं जिला स्तरीय होमगार्ड विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लॉक स्तर पर किसी ‘शहीद’ की प्रतिमा स्थल या अन्य ‘ऐतिहासिक स्थल’ का चुनाव कर लें। 12 अगस्त को अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुये एक कार्ययोजना बनाये। उसी हिसाब से तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी करें। तिरंगा यात्रा ब्लॉक स्तर से निकालकर जिले स्तर तक जायेगी और वहां जिला कमांडेंट या मंडलीय कमांडेंट के सम्मुख उपस्थित होकर अपनी टीम की तैयारी का प्रस्तुतीकरण दें।
श्री प्रजापति ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 से 15 अगस्त तक मनाये जाने का सरकार ने निर्णय लिया है। सभी अधिकारी अपने- अपने जनपदों में इसकी तैयारी सुनिश्चित करें एवं 11 से ही अपने घरों पर तिरंगा लगा लें। सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अपने यहां के कार्यक्रमों का वीडियो फु टेज तैयार कराकर मुख्यालय भेंजे। कहा कि जिला कमांडेंट तैयारियों के साथ 14 अगस्त को ही लखनऊ पहुचेंगे एवं 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपनी प्रस्तुती देंगे एवं उनका उद्बोधन प्राप्त करेंगे। सभी कमांडेंट अपनी तैयारी उच्च स्तर का रखें जिससे कि होमगार्ड विभाग को नंबर एक का ताज मिले।
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार, कमांडेंट जनरल विजय कुमार मौर्य, आईजी धर्मवीर, डीआईजी रणजीत सिंह, विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।