बिग बॉस 16 को भी होस्ट करेंगे सलमान खान, इस बार की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान

0
553

मुंबई।बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान बीते लंबे वक्त से रिएलिटी शो बिग बॉसको होस्ट कर रहे हैं। एक ओर
जहां शो में कंटेस्टेंट्स धमाका करते हैं तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान अपने स्वैग से शो में चार चांद लगाते हैं।
कुछ वक्त पहले सलमान खान ने बातों ही बातों में बिग बॉस 16 को लेकर हिंट दिया था, ऐसे में अब नए सीजन
के लिए सलमान खान की फीस को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। बिग बॉस 16 के लिए सलमान खान की फीस 
सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

सलमान खान अगस्त में ‘बिग बॉस 16‘ के प्रोमो की शूटिंग कर सकते हैं। वहीं कहा जा रहा है कि अभी मेकर्स कंटेस्टेंट का चुनाव करने में जुटे हुए हैं। खबरें हैं कि अर्जुन बिजलानी को एक बार फिर से ‘बिग बॉस‘ के लिए अप्रोच किया गया लेकिन उन्होंने शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया। अर्जुन को इससे पहले भी कई बार ‘बिग बॉस‘ का ऑफर मिल चुका है। उनके अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ के कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं जो सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट पर पुख्ता मुहर नहीं लगी है।

बिग बॉस सीजन 15 का थीम जंगल था। घर के चारों तरफ हरे-भरे पेड़ पौधे थे। कंटेस्टेंट को मुख्य घर से बाहर रहना था फिर उन्हें अंदर आना था। वहीं सोशल मीडिया पर लीक तस्वीरों के मुताबिक सीजन 16 का थीम एक्वा है यानी चारों ओर आसमानी रंग दिखेगा। पानी से संबंधित अलग-अलग चीजें घर के डेकोरेशन में नजर आने वाली हैं जिसमें मछिलयां, केकड़े और शार्क की तस्वीरें दीवारों पर होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बेडरूम में जलपरियों की फोटो है। ‘बिग बॉस’ के फैन पेज से तस्वीरें साझा की गई हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक आधारिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here