जेल में रक्षा बंधन पर्व पर बहनों के लिये की गई विशेष व्यवस्था -सुरेश राही
ब्यूरो
लखनऊ। राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने 12 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश के सभी जेलों में निरूद्ध कैदियों को खुशखबरी दी है। उन्होंने डी.जी.महानिरीक्षक कारागार को निर्देश दिये है कि रक्षाबंधन पर्व के दिन आने वाले बंदियों के परिजनों, बहनें जो राखी बांधने आयेंगी, उनके मिलने राखी बांधने हेतु स्लाट बनाकर राखी बांधने एवं पर्व मनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। श्री राही ने महानिरीक्षक को 27 जुलाई को पत्र लिखकर निर्देश दिये है कि रक्षाबंधन पर्व के दिन आने वाले परिजनों, बहनों के लिये कैम्प लगाकर बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही उनके जलपान की व्यवस्था भी की जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के विजन ‘सबका साथ सबका विकास‘ के तहत सभी को खुशी मनाने का अवसर समान रूप से मिलना चाहिये।
श्री राही ने कहा है कि स्वयं सहायता समूहों की सहायता से इस पर्व को भव्य तरीके से मनाये। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन का त्यौहार भाई- बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। यह भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा से जुड़ा हुआ है। इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर रक्षा धागा बांधकर उनके लंबी आयु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। जेलों की कड़ी व्यवस्था के कारण बहनें इस पर्व को सौहार्द से नहीं माना पाती। इसलिये पहले से ही व्यवस्था दुरूस्त रखें जिससे हमारी बहनों को राखी बांधने में सहूलियत हो।