पहले तलाक होगा, फिर नए निकाह पर बात होगी- ओम प्रकाश राजभर

0
309

वाई कैटिगरी सुरक्षा मिलने पर सीएम योगी को दिया धन्यवाद

लखनऊ। पिछले कई दिनों से अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने आखिरकार गठबंधन तोड़ने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। ओपी राजभर ने कहा कि तलाक होगा और उसके बाद नए निकाह की सोची जाएगी।

पत्रकारों से बात करते हुए ओपी राजभर ने फिर कहा कि अखिलेश यादव के नवरत्न कभी उन्हें अखिलेश यादव से मिलने नहीं देते। उन्होंने कटाक्ष करते हुए ये भी कहा कि अखिलेश के नवरत्न उन्हें गलत सलाह देते हैं, वो एसी कमरों में बैठकर फोन पर आजमगढ़ और रामपुर में वोट दिलवा रहे थे जबकि वो जमीन पर संघर्ष कर रहे थे।

राजभर ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बहुत गोलबंदी होगी, बस देखते जाइये।वाई कैटेगिरी की सुरक्षा मिलने को लेकर ओपी राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी सुरक्षा को लेकर पहले से बात हो रही थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग से रिपोर्ट मंगवाकर मुझे सुरक्षा प्रदान की है। ओपी राजभर ने कहा कि मेरे पर हमला भी हुआ है इसलिए मैं सीएम योगी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे सुरक्षा प्रदान कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here