आइएएस डॉ. ब्रम्हदेव राम तिवारी से मिलने के लिये शुभचिंतकों का लगा तांता

0
415

आइएएस डॉ. ब्रम्हदेव राम तिवारी से मिलने के लिये शुभचिंतकों का लगा तांता

ब्रम्हदेव तिवारी ने छह वर्ष तक उ.प्र. सरकार में किया शानदार काम

ब्रम्हदेव तिवारी शिलांग में शिक्षा सचिव,राज्य संपत्ति एवं प्रोटोकॉल सचिव पद पर कार्यरत हैं

   दिव्यांश श्री.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर छह वर्ष के लिये तैनात आसाम मेघालय वर्ष 2006 कैडर के आइएएस डॉ. ब्रम्हदेव राम तिवारी का लखनऊ आगमन हुआ। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जैसे ही सूचना मिली की श्री तिवारी लखनऊ आये हैं,शुभचिंतकों ने उन्हें घेर लिया। सभी उत्तर प्रदेश में छह वर्ष के सेवाकाल के दौरान उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों पर चर्चा करते दिखे। भाग्योदय फाउंडेशन चेयरमैन राम महेश मिश्र सहित भारी संख्या में बुद्धिजीवियों ने उनके कार्यकलाप के साथ-साथ शिलांग में नई तैनाती के अनुभवों पर चर्चा की। बता दें कि डॉ. ब्रम्हदेव राम तिवारी वर्तमान में मेघालय सरकार में शिक्षा सचिव,राज्य संपत्ति एवं प्रोटोकॉल सचिव के पद पर तैनात हैं।

डॅा. ब्रम्हदेव राम तिवारी अपने निजी कार्य से लखनऊ आये थे और कम समय के प्रवास के दौरान उनसे मिलने वालों में प्रमुख तौर पर भाग्योदय फाउंउेशन के चेयरमैन-राम महेश मिश्र,अवधेश कुमार सिंह- डिप्टी कमिश्नर, जीएसटी, लखनऊ, प्रदीप नारायण वालिया-संयुक्त सहायक निदेशक-गृह मंत्रालय, संजय पुरबिया- स्टेट हेड, दिव्यांश श्री.- संवाददाता, द संडे व्यूज़,संजीव श्रीवास्तव-संरक्षक एवं हरिनाथ सिंह-संपादक, राष्ट्रीय प्रस्तावना,प्रमिल द्विवेदी-सीईओ,इंडिया मीडिया रिलेशंस,अनुपम मौर्य- आईटी विशेषज्ञ, प्रशांत शुक्ल- योग वैज्ञानिक,

राकेश श्रीवास्तव- से. नि. परियोजना अभियंता,उ. प्र. ग्रामीण आवास परिषद अनुपम शुक्ला- प्रोग्रामर,मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय,निशांत उपाध्याय-मुख्य कोषाधिकारी,लखनऊ,मृगांग मोहन अग्निहोत्री-निदेशक जनसंपर्क भाग्योदय फाउंडेशन,डॉ. मनोज गुप्ता-नेत्र सर्जन,कलानिधि ओझा-सचिव,पब्लिक एक्शन फेडरेशन,रामशंकर मिश्र सहित दर्जनों युवाओं ने मुलाकात कर उनके अनुभव का लाभ उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here