होमगार्ड विभाग में बड़ा फेर-बदल : 6 मंडलीय कमांडेंट का तबादला,सुनील कुमार गये देवीपाटन,पीयूषकांत गये झांसी

0
281

होमगार्ड विभाग में बड़ा फेर-बदल :एसएसओ सुनील कुमार से छिनी कुर्सी,राजकुमार आजाद बिराजे…

ब्यूरो
लखनऊ। हमेशा से चर्चा में रहने वाले विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर भी कयासों का बाजार गर्म रहा। जुगाड़-फार्मूला में माहिर खिलाड़ी यहां के अधिकारियों ने खूब दौड़-भाग की लेकिन मुख्यालय पर कुंडली मार कर 5 साल से बैठे एसएसओ सुनील कुमार देवीपाटन मंडल भेज दिये गये। द संडे व्यूज़ ने दो दिन पहले ही खुलासा कर दिया था कि कितने मंडलीय कमांडेंट चार से लेकर छह साल तक एक ही जगह तैनात हैं और काम करने वालों को क्यों नहीं मिल रहा मुख्यालय पर तैनाती…।

मंडलीय कमांडेंट की जो सूची निकली है,उसमें सबसे अच्छी बात यह है कि मुख्यालय पर ग्रेड वन बरेली के मंडलीय कमंाडेंट विनय मिश्र को स्टॉफ आफिसर टू कमांडेंट जनरल की खाली कुर्सी पर बिठाया गया। वहीं कल जो छह मंडलीय कमांडेंट की सूची निकली में उसमें विवादों में रहने वाले एवं कर्मचारियों के बीच नकारात्मक छवि बनाकर चलने वाले एसएसओ सुनील कुमार को ताश के पत्तों की तरह फेंटकर देवीपाटन मंडल भेज दिया गया है। इसी तरह,अयोध्या के धर्मदेव मौर्य-गे्रट 1 को प्रयागराज,मुरादाबाद के पियूषकांत ग्रेट 2 को झांसी,प्रमोद कुमार गे्रड2 को गोण्डा से बरेली,सुधाकराचार्य पाण्डेय गे्रड 1 को आजमगढ़ से मीरजापुर तबादला किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here