मंत्री की नीतियों पर ही होगा काम,लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई: वेदपाल सिंह चपराना
अनिल शर्मा
नोएडा,गाजियाबाद । सरकारी नौकरी के साथ-साथ धार्मिक आस्था रखने वाले अधिकारियों की पूरी फौज है लेकिन नि:स्वार्थ भाव से गरीबों की मदद करने और सरकारी योजनाओं में बढ़-चढ़कर कोई अधिकारी भाग ले,तो उसके लिये सलाम करना तो बनता ही है। हम बात कर रहे हैं होमगार्ड विभाग के नोएडा में तैनात कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना की। सबसे दुर्गम कैलाश,पार्वती कुंड,गौरीकुंड पर्वत की यात्रा कर 15 जून को वापस लौटे कमांडेंट ने 16 जून को गाजियाबाद में मृतक आश्रित भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली और जवानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये जांच शिविर लगवाया।
कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने बताया कि होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अपेक्षाओं के अनुरूप जनपद में होमगार्ड के स्वास्थ्य की जांच हेतु मानव कल्याण सोसायटी के सौजन्य से जांच शिविर लगाया, जिसमे मुख्य अतिथि एडीएम सिटी विपिन थे। शिविर में लगभग 100 जवानो की आंख, शुगर,बी.पी., दांत एवं जनरल ओपीडी द्वारा अन्य जांचे करायी गयी। आयोजक श्रीमती ललिता चौधरी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कहा कि जब हमारे जवान स्वस्थ रहेंगे तभी हम उनसे बेहतर तरीके से काम करा सकते हैं।
हमारी प्राथमिकता रहती है कि मंत्री धर्मवीर प्रजापति की नीतियों के तहत सारे काम हों,क्योंकि उन्हें अनुशासन और सत्यनिष्ठïा पसंद है। श्री चपराना ने बताया कि कैलाश पर्वत की यात्रा करने के बाद अगले ही दिन जहां स्वास्थ्य शिविर लगवाया वहीं मृतक आश्रितों की भर्र्ती भी करायी।
श्री चपराना ने कहा कि मंत्री द्वारा निर्देशित वृक्षारोपण अभियान सिर्फ एक दिन के लिये नहीं बल्कि साल भर जारी रखेंगे और सभी जवानों को निर्देशित किया गया है कि जहां भी वृक्षारोपण करें,उसमें पानी देने और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाये। मैं समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करता रहता हूं।