शिखा दुर्गेश वेलफेयर फाउंडेशन ने की ‘हैंग रेपिस्ट’ की मांग

0
273

रेपिस्ट को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा मिले : शिखा मिश्रा

शिखा दुर्गेश वेलफेयर फाउंडेशन ने कर हैंग रेपिस्ट की मांग

संवाददाता

लखनऊ। सामाजिक संस्था शिखा दुर्गेश वेलफे यर फाउंउेशन की अध्यक्षा शिखा मिश्रा ने एक नई मिशन की शुरुआत कर दी है। हैंग रेपिस्ट की मांग करते हुये उन्होंने अपनी टीम के साथ कल राजाजीपुरम के कोठारी बंधु पार्क में बैठक की और कहा कि बलात्कारियों को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिये। कहा कि हमलोगों को सरकार पर पूरा भरोसा है और चाहेंगे कि कोई ऐसा कानून बनें जिसमें हमारी बेटियों,बहनों के साथ बलात्कार करने वालों को किसी सूरत में बख्शा ना जाये।


लखनऊ में सामाजिक संस्था शिखा दुर्गेश वेलफेयर फ ाउंडेशन ने राजाजीपुरम स्थित कोठारी बंधु पार्क के सामने शांतिपूर्ण तरीके से मिशन स्टॉप रेप की शुरुआत की। संस्था की अध्यक्षा शिखा मिश्रा ने बताया की हमारे देश में हर दिन रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जो हमारे देश और समस्त देशवासियों के लिये शर्म की बात है। हमारे देश में बलात्कार जैसे घिनौने अपराध की सिर्फ एक ही सजा होनी चाहिये… सिर्फ और सिर्फ फ ांसी…। अब समय आ गया है की सरकार को भी इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिये। बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिये हमारे देश की कानून व्यवस्था में सात साल की सजा से लेकर फ ांसी तक का प्रावधान है, जिसे सख्ती के साथ लागू किया जाना चाहिये। सरकार को कोशिश करनी चाहिये कि ऐसे भेडिय़ों के केस में जांच कर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिये और इसी मांग को लेकर हमने अपने मिशन की शुरूआत की है।

यह मिशन तब तक जारी रहेगा जब तक बलात्कार पर सिर्फ फांसी का सख्त कानून नही बना दिया जाता। शिखा मिश्रा ने कहा की अभी तो हम कुछ ही लोग हैं लेकिन हमे विश्वास है की हमारे साथ और भी लोग आगे आयेंगे । क्योंकि यह मांग सबकी है और सबको आगे आना पड़ेगा, तभी यह संभव है । मेरा मिशन सरकार के खिलाफ कोई आंदोलन या फि र रोष नहीं बल्कि जघन्य अपराध के खिलाफ एक मिशन है। हम सरकार से अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं। हम सरकार के खिलाफ नही हैं क्योंकि हमें इस सरकार से ही सख्त कानून लाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here