मनाया गया डॉक्टर हीरा लाल, आईएएस के पिता जी की पुण्यतिथि एवं मूर्ति स्थापना दिवस समारोह
स्वास्थ्य कैंप में हर विधा के चिकित्सकों ने लोगो को स्वस्थ रहने की विद्या बतायी
संवाददाता
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती स्थित गांव बागडीह में आज डॉ. हीरालाल,आईएएस के पिता की पुण्यतिथि पर जहां उनके मूर्ति की स्थापना की गयी वहीं स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। कैंप में भारी संख्या में नागरिकों ने कुुशल चिकित्सकों से मशविरा किया और दवायें ली। भााग्योदय फाउंडेशन एवं पुनर्नवा रसायन आरोग्य संस्थान के चिकित्सक डॉ. वंश मौर्या ने नाड़ी देखकर अधिसंख्य मरीजों का उपचार भी किया। नाड़ी रसायन परिक्षण के स्टॅाल पर काफ ी भीड़ रही। लोगो को अपनी बारी के लिये घंटो इंतजार करना पड़ा।
इस कैंप में भोजन के द्वारा बीमारी को कैसे ठीक करें उसके बारे मे भी बताया गया। इस दौरान सर्वेश पांडेय एवं साकेत कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान डॉक्टर वंश मौर्या ने कहा कि हीरा लाल ने भारतीय चिकित्सा पद्धति को देश के लोगों के लिये अनुकूल समझा।