एमएलसी 2022 : सपा-भाजपा में सीधी टक्कर, दोनों दलों के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

0
489
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। भाजपा ने सोमवार को छह और उम्मीदवारों की घोषणा की। वहीं, अलीगढ़-हाथरस स्थानीय निकाय एमएलसी सीट के लिए सपा-भाजपा में सीधी टक्कर मानी जा रही है। कलेक्ट्रेट पर भाजपा से ऋषिपाल सिंह और सपा से मौजूदा एमएलसी जसवंत सिंह यादव ने नामांकन किया। इस दौरान दोनों दलों के तमाम दिग्गज नेता रहे मौजूद।
नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इस दौरान लोकदल नेता व पूर्व एमएलसी सुनील सिंह खुद दावेदारी कर रहे थे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने भाजपा को समर्थन दे दिया। सुनील सिंह भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए। उन्होंने खुद नामांकन नहीं किया। बता दें कि सुनील सिंह पिछले तीन बार से भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़े हैं। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं, कलेक्ट्रेट में सपा प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव ने भी दोपहर में नामांकन दाखिल किया।

एमएलसी बदायूं सीट के प्रत्याशी सिनोद शाक्य ने भी सोमवार दोपहर अपना नामांकन डीएम के समक्ष दाखिल कर दिया। उनके साथ पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव व बिसौली से सपा विधायक आशुतोष मौर्या भी मौजूद रहे।

वहीं, बदायूं से भाजपा के वागीश पाठक सोमवार को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सदर विधायक महेश गुप्ता व अन्य भाजपा नेताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर्चा खरीदकर एमएलसी पद के लिए नामांकन किया।

रामपुर-बरेली विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए सोमवार दोपहर दो बजे तक पांच नामांकन पत्र दाखिल हुए। सुबह 11:30 बजे भाजपा उम्मीदवार कुंवर महाराज सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ मेयर डॉक्टर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल समेत पार्टी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। दोपहर करीब 2:00 बजे सपा उम्मीदवार मशहूर अहमद उर्फ मुन्ना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता विजय पाल सिंह, विधायक अताउर रहमान, विधानसभा शहर प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल और पार्टी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा और सपा से एक-एक डमी कैंडिडेट ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। पिछले दिनों आजाद समाज पार्टी के अच्छन अंसारी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही।

मुरादाबाद में विधान परिषद चुनाव के लिए कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। भाजपा प्रत्याशी के रूप में सत्यपाल सैनी और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में अजय मलिक ने पार्टी नेताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।विधान परिषद के पीलीभीत-शाहजहांपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुधीर गुप्ता और सपा उम्मीदवार अमित यादव रिंकू समेत कई निर्दलियों ने कलेक्ट्रेट जाकर डीएम के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र जमा किया। भाजपा उम्मीदवार के आरओ कक्ष में पहुचने से पहले ही प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्रावधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ,पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णाराज आदि प्रमुख नेताओं और भाजपा विधायकों समेत पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंच गए। हालांकि आरओ कक्ष में प्रत्याशियों के साथ केवल उनके प्रस्तावकों को जाने की अनुमति दी गई।

मुरादाबाद- बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए सोमवार नामांकन प्रक्रिया के तहत भाजपा और सपा उम्मीदवारों के साथ ही एक किन्नर समेत कुल छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इन सभी उम्मीदवारों ने डीएम/ निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधान परिषद चुनाव के लिए कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। भाजपा प्रत्याशी के रूप में सत्यपाल सैनी तथा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में अजय मलिक ने पार्टी नेताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।  दोनों उम्मीदवार पार्टी नेताओं व समर्थकों के साथ कलेक्ट पहुंचे।इसके अलावा किन्नर जसवंत सिंह उर्फ सितारा भी  कई किन्नरों के साथ कलक्ट्रेट पहुंची। बाद में अपने अधिवक्ता के साथ उन्होंने भी पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा तीन अन्य उम्मीदवारों नरेंद्र कुमार सैनी, देवेंद्र मलिक और रुबीना अरकान ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

रामपुर बरेली विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए सोमवार दोपहर दो बजे तक पांच नामांकन पत्र दाखिल हुए। सुबह 11:30 बजे भाजपा उम्मीदवार कुंवर महाराज सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ मेयर डॉक्टर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल समेत पार्टी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

दोपहर करीब 2:00 बजे सपा उम्मीदवार मशहूर अहमद उर्फ मुन्ना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता विजय पाल सिंह, विधायक अताउर रहमान, विधानसभा शहर प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल और पार्टी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।भाजपा और सपा से 1-1 डमी कैंडिडेट ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। पिछले दिनों आजाद समाज पार्टी के अच्छन अंसारी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही। चुनाव प्रेक्षक भी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here