अपना दल, निषाद पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी भाजपा

0
556
दिल्ली। यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा और सहयोगी दलों अपना दल व निषाद पार्टी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हुई बैठक में सीट बंटवारे पर समझौता हो गया। हालांकि सहयोगी दलों को कितनी सीटें मिलने पर सहमति बनी है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
बैठक के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया, आज जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, यूपी के सहयोगी दल से अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद राजग के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आदि शामिल हुए।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया, भाजपा ने आज उ.प्र. के अपने दो महत्वपूर्ण सहयोगी दलों, अपना दल तथा निषाद पार्टी के साथ उ.प्र. चुनाव का गठबंधन किया है। भाजपा गठबंधन दो-तिहाई से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here