होमगार्ड विभाग सीएम योगी आदित्यनाथ के पास लेकिन ‘ईमानदारी हो गयी है तार-तार’…

0
698

सरकार की साख खराब करने वाले होमगार्ड विभाग में ‘भ्रष्ट तंत्र’ का खुलासा करेगी द संडे व्यूज़ की टीम

नौकरशाह और मुख्यालय की शह पर प्रदेश में खेला जा रहा है वसूली का बंपर खेल

 

  संजय पुरबिया

लखनऊ। यदि किसी सरकारी विभाग में मुख्यमंत्री की ना चले तो आप क्या कहेंगे और आपके मन में सरकार के प्रति किस तरह की धारणाएं बनेगी? हो सकता है आपके मन में सवाल कौंधे कि ऐसा तो हो ही नहीं सकता या फिर आप ये कहें कि सरकार के खिलाफ काम करने वाले और शासन की नियमावली को ताख पर रखने वाले ऐसे अफसरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिये…। मेरा भी यही मानना है, लेकिन जब शासन में उच्च पदों पर बैठे नौकरशाह बिकाऊ हो जाये तो फिर? जब सरकार की साख को बचाने वाले ही भ्रष्ट अफसरों के इशारों पर कठपुतली की तरह नाचने लगे तो ? द संडे व्यूज़ बतायेगा कि फिर क्या होता है…। ईमानदार अफसरों को बर्खास्त,निलंबन या फिर गुलामी स्वीकार्य करने पर मजबूर होना पड़ता है। यदि भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कोई जुबां खोलता है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यदि कोई चौथे स्तम्भ के पास भ्रष्टाचार का खुलासा करने की बात रखता है तो शासन और मुख्यालय पर बैठे भ्रष्टाचार के आका कहते हैं कि खबर छपने दो कुछ नहीं होगा,क्योंकि सिस्टम मैंने मैनेज कर लिया है…।बातें तो खूब है लेकिन

द संडे व्यूज़ के जाबांज रिपोर्टर सिलसिलेवार खुलासा करेंगे कि आखिर सरकार के खिलाफ कौन अफसर है जो अपने वर्दीधारी चेलों से पूरब से लेकर पश्चिम तक जमकर अवैध वसूली करा रहा है। इस विभाग में किस तरह पूर्वांचल के मऊ में बैठा बीओ चला रहा है कमांडेंट दफ्तर,किस तरह से बीओ की हुकूमत चलती है और बन गया करोड़ों का मालिक,कैसे इस विभाग में रेप केस के आरोपी पा रहे हैं प्रमोशन और कौन कमांडेंट है जो काले कारनामे करने के बाद भी डीजी और डीआईजी की बेस्ट टीम का सितारा बना है। बतायेंगे कि लड़कियों का शौख रखने वाले अफसरों पर मेहरबान रहते हैं…। टीम बतायेगी कि मुख्यालय पर बैठे अफसरों के इशारे पर कहां-कहां से और कौन कमांडेंट,मंडलीय कमांडेंट,पीसी,बीओ अवैध कमाई कर रहे हैं। होमगार्डों की ड्यूटी,ट्रेनिंग सेंटर में घोटाला,प्रमोशन-डिमोशन के नाम पर क्या खेल खेला जा रहा है।

  द संडे व्यूज़ ब्यूरो की टीम

धनीष श्रीवास्तव

वैभव पाण्डेय

अरूण शर्मा

अनिल शर्मा

लखनऊ से अरूण शर्मा,धनीष श्रीवास्तव,पूर्वांचल में बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी से  वैभव पाण्डेय और पश्चिम में नोयडा,गाजियाबाद,बरेली से अनिल शर्मा पेश करेंगे स्पेशल रिपोर्ट…। वेट एण्ड वाच…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here