मोहित रैना ने शादी कर फैन्स को दिया सरप्राइज

0
460
नई जोड़ी पर लोगों ने लुटाया प्यार

मुंबई। 
तस्वीरों में मोहित सफेद शेरवानी और वाइट पगड़ी लगाए हैं। वहीं उनकी वाइफ अदिति भी काफी प्यारी दिख रही हैं। उनकी तस्वीरों पर फैन्स ने बधाई दी है। मृणाल ठाकुर, करण जौहर, दीया मिर्जा सहित फैन्स के कॉमेंट भी दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने हर-हर महादेव लिखा है। एक और ने लिखा है, शिव पार्वती। एक और फॉलोअर ने कॉमेंट किया है, उरी के सारे ऐक्टर्स की शादी हो गई। मोहित रैना ने टीवी सीरियल देवों के देव महादेव से काफी लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। वहीं उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में भी उनके रोल की काफी तारीफ की गई थी। रीसेंटली मोहित रैना डायरीज 26/11 में नजर आए थे। मोहित रैना और उनकी को-स्टार मौनी के बीच रिलेशनशिप सुर्खियों में रह चुका है। मौनी ने देवों के देव में काम किया है। हालांकि दोनों ने रिलेशनशिप के बारे में ऑफिशियली कभी कुछ नहीं कहा। 2018 के एक इंटरव्यू में मोहित ने मौनी के साथ अफेयर की खबरों से इनकार किया था। उन्होंने बताया था कि मौनी उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here