मुलायम अखिलेश यादव परिवार का नया आशियाना

 

लख़नऊ ,

अंसल टाउनशिप होगा यादव परिवार का नया आशियाना

यादव परिवार का नया आशियाना अब सुल्तानपुर रोड पर शहीद पथ के किनारे बसी आधुनिक टाउनशिप अंसल API में होगा जहां मुलायम-अखिलेश और प्रतीक यादव आसपास सपरिवार रहेंगे
यहां एक पॉकेट में 4 लग्जरी विला तैयार कराए जा रहे हैं मनमाफिक फ्लोर पर टाइल्स से छत पर फॉल्स सीलिंग बन रही है और कमरों का रंग रोगन किया जा रहा है , *सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित आवास खाली करने को क्योंकि अब मात्र 24 घंटे ही शेष हैं* अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के सरकारी आवासों से सामान निकालने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है सेक्टर C 2 में कॉर्नर से दो विला नंबर 90 और 91 को जोड़कर अखिलेश का आवास और ऑफिस तैयार कराया जा रहा है

4 बेडरूम वाले लक्जरी विला को आपस में जोड़ा जा रहा है नंबर 90 में पूर्व मुख्यमंत्री का ऑफिस होगा दो मंजिला विला में ग्राउंड फ्लोर पर एक हॉल और कमरा है ,,,
फर्स्ट फ्लोर पर 3 बैडरूम और किचन है जिसके साज सज्जा के लिए दिन-रात काम चल रहा है,,,

8 जून तक जिला तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं इसी पॉकेट में C3 के विला नंबर 12 A को पिता मुलायम सिंह यादव के लिए तैयार कराया जा रहा है,,
यहां सुरक्षा के लिहाज से विला के बाहर टीन शेड का बड़ा सा पिकेट बनवाकर रखा गया है,,

2 जून तक विला को तैयार करने के निर्देश दिए हैं,,

इसी पॉकेट में विला नंबर 278 को बेटा प्रतीक यादव के लिए तैयार किया जा रहा है

पूर्व मुख्यमंत्री और VVIP सुरक्षा को देखते हुए जिला के सामने लगे पेड़ों की छंटाई की जा रही इससे विला के सामने 45 मीटर रोड उर्मिला की सर्विस लेन से आसानी से देखा जा सके अंसल API में पॉकेट सीटों में लगभग 4843 से 4880 स्क्वायर फीट के जिस 4 स्प्रिंग विला को यादव परिवार द्वारा रहने के लिए लिया गया है जिसकी बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है,,
अंसल की इन खूबसूरत मिला की सबसे ज्यादा मांग भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.