UP में 3.58 लाख कोरोना टेस्ट में 2,402 संक्रमित मिले, रिकवरी रेट 96 प्रतिशत

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने में सफलता मिल रही है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 3 लाख 58 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच की गई। इसमें 2,402 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 159 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना से 20,053 लोग की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में कोरोना से 8,145 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट अब 96 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। इस समय 42,244 लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पॉजिटिविटी दर में भी कमी आई है और यह अब एक प्रतिशत के अंदर आ गई है।

लखनऊ में 172 संक्रमित, 9 की मौत‚ 584 ठीक हुए
राजधानी के डॉक्टरों का दावा है कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण अंतिम दौर में है। शुक्रवार को 172 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई और 584 मरीज ठीक हुए। वहीं, 9 मरीजों की मौत हो गई। लॉकडाउन अंतिम दौर में माना जा रहा है और कोरोना संक्रमण अभी लगभग नियंत्रित हो गया है। इसके साथ ही अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम हो गई है।

केवल 4 जिलों में 100 से ज्यादा केस मिले
प्रदेश में बीते 24 घंटे में सिर्फ 4 जिलों में 100 से अधिक केस मिले, जिसमें लखनऊ में 172, सहारनपुर में 154, मेरठ में 121, गोरखपुर में 116 में केस मिले। 53 जिले ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या दहाई में रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.