Agra Metro Rail Project: यूपी मेट्रो ने रिकॉर्ड टाइम में पूरी की आधी पाइलिंग

आगरा। यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने उत्कृष्टता की एक और मिसाल पेश की है। आगरा मेट्रो निर्माण परियोजना के तहत बन रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलीवेटिड भाग में यूपी मेट्रो ने 5 माह से भी कम समय में पाइलिंग का आधा काम पूरा कर लिया है। बता दें कि ऐलिवेटिड भाग में कुल 688 पाइल बनाई जानी है, जिसमें कि 344 पाइलों का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही 33 पाइल कैप व 10 पीयर (पिलर) का काम भी पूरा कर लिया गया है।

इसके साथ ही पीएसी स्थित मेट्रो डिपो का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। यूपी मेट्रो द्वारा डिपो परिसर की लगभग 2600 मीटर लंबी कम्पाउंड बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है, फिलहाल, लगभग 680 मीटर लंबी वॉल का निर्माण पूरा हो चुका है। प्रीकास्ट तकनीक से बनने वाली इस कम्पाउंड बाउंड्री वॉल के 50% ब्लॉक्स की कास्टिंग भी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही डिपो परिसर में अन्य संरचनाओं का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.