Panchayat Chunav: ब्लाक प्रमुख पदों के चुनाव कार्यक्रम जारी करते ही सियासी हलचल तेज

राज्य निर्वाचन आयोग के ब्लाक प्रमुख पदों के चुनाव कार्यक्रम जारी करते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। सियासी धुरंधरों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तर्ज पर ब्लाक प्रमुखों के चुनाव को लड़ने की गोटियां बिछा दीं। नामांकन और मतदान के बीच केवल दो दिन का समय मिलने से उम्मीदवारों में खलबली मची है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सोमवार की शाम ब्लाक प्रमुख पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। उम्मीदवार आठ जुलाई को प्रात: 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र खरीदकर दोपहर बाद तीन बजे से कार्य समाप्ति तक जमा करा सकेंगे। नौ जुलाई को प्रात 11 से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। 10 जुलाई को प्रात: 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। दोपहर तीन बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।जिला प्रशासन ब्लाक प्रमुख चुनाव कराने कराने की तैयारी में जुट गया। बागपत में छह ब्लाक प्रमुख पदों के लिए चुनाव होगा, जिसमें 505 क्षेत्र पंचायत सदस्य यानी बीडीसी मतदान कर सकेंगे। इससे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे संभावित उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी, क्योंकि समय बेहद कम है।

उम्मीदवारों का एलान नहीं

हालांकि अभी सियासी दलों ने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है, लेकिन हर सूरत में चुनाव जीतने के लिए जमीनी मशक्कत शुरू कर दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर गच्चा खा चुकी भाजपा अब बेहद सतर्क हो गई है। हर दल ज्यादा से ज्यादा प्रमुख पदों को जीतकर विधानसभा चुनाव के लिए जमीन मजबूत करने में जुटा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रीता राना ने बताया कि प्रमुख पदों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.