वसीम रिजवी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 10 हजार रूपये का दान

 

अयोध्या – राम मंदिर निर्माण को लेकर वसीम रिजवी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, यहां मस्जिद की कोई जरूरत नहीं इसलिए राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होना चाहिए। गौरतबल है कि शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी रविवार को अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए दस हजार रुपए का दान दिया और महंत नृत्यगोपाल दास से आशीर्वाद लिया।

साथ ही वसीम रिजवी ने कहा कि एक मुकदमा जीतने से बेहतर है कि करोड़ों राम भक्तों के दिलों को जीता जाए, उन्होंने कहा कि सेक्युलर मुसलमान होने के कारण आज राम जन्म भूमि कार्यशाला में आए और अपनी हैसियत के अनुसार यहां पर दान भी किया, उन्होंने कहा मंदिर निर्माण के लिए यह छोटी सी हमारी भेंट यह बहुत बड़े मोहब्बत का पैगाम है साथ ही मंदिर का निर्माण शुरू होते ही देश का सेकुलर मुसलमान बढ़-चढ़कर दान करेगा।

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वसीम रिजवी ने अयोध्या में राम मंदिर और लखनऊ में भव्य मस्जिद बनाने का प्रस्ताव रखा। मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे लोगों को सख्त लहजे में उन्होंने दाऊद की तरह पाकिस्तान जाने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.