सीएम योगी के सामने घुटने पर बैठे गोंडा के डीएम

गोंडा– उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले में कलेक्टर प्रभांशु श्रीवास्तव उस वक्त अपना मखौल उड़वा बैठे जब मुख्यमंत्री और सांसद उनके यहां जा पहुंचे। मुख्यमंत्री के स्वागत और शिष्टाचार की खातिर प्रभांशु श्रीवास्तव घुटनों पर ही बैठ गए।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडिया आ गया। वीडियो को देखकर लोग चटकारे ले रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का यहां तक कहना है कि यूपी में अफसरशाही अब घुटनों पर आ गई है।

दरअसल, बहराइच जिले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा पहुंचे। जहां योगी के सामने गोंडा कलेक्टर घुटनों पर बैठे नजर आए। लोग इस पर यह कहते हुए निशाना साध रहे हैं कि यूपी में अब अफसर मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं, उन्हें पद और प्रतिष्ठा की गरिमा का भी ध्यान नहीं रहता। लोग कह रहे हैं कि सीएम को खुश करने के चक्कर में डीएम ने ऐसा किया है।

बता दें कि गुरुवार को ही योगी आदित्यनाथ के दौरे के समय बहराइच की डीएम माला श्रीवास्तव भी कुछ ऐसा कर गईं थीं, जिससे लोगों ने ट्रोल किया। वे सीएम की विजिट के दौरान जिले को हर मामले में पास कराने के लिए एथलीट की तरह से दौड़ लगा रही थीं। वे मुख्यमंत्री से ए ग्रेड पाने को लालयित थीं। वह प्रोटोकाल में दौड़ती भागती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.