आरबीआई जल्द जारी करेगा 100 रूपये का नया नोट

भारतीय रिजर्व बैंक 100 रुपये का नया नोट जल्द जारी करेगा। आरबीआई ने नए नोट का डिजाइन जारी कर दिया है। अगले महीने तक नया नोट मार्केट में आएगा। नोट की प्रिंटिंग शुरू हो चुकी है। इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत होंगे, नोट के पीछे ‘रानी की वाव’ की तस्वीर है जो गुजरात के पाटन गांव में है। ये बावड़ी सरस्वती नदी के किनारे पर स्थित है।

बता दें कि आरबीआई ने साफ कर दिया है कि नए नोट के जारी होने के साथ ही पुराने नोट की वैधता बरकरार है, नए बैंक नोट जारी होने के साथ ही इन्हीं धीमे-धीमे प्रचलन में लाया जाएगा, बैंक ने कहा कि 10 रुपये, 50 रुपये और 500 रुपये के नये नोट पेश करने के बाद 100 रुपये के ये नये नोट जारी किये गये हैं।

आइए जानते हैं 100 रुपये के नए नोट में छपी रानी की बावड़ी में क्या खास है

रानी की वाव का निर्माण 11वीं शताब्दी में किया गया था। रानी की वाव यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है। इस बावड़ी को सोलंकी साम्राज्य के समय बनाया गया था। ये बावड़ी सरस्वती नदी से जुड़ी हुई है। बावड़ी के नीचे एक छोटा द्वार है, जिसके भीतर 30 किलोमीटर की एक सुरंग भी है, लेकिन फ़िलहाल इस सुरंग को मिटटी और पत्‍थरों से ढक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.