कांस्टीटयूश्नल कांउसिल्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रवासी मजूदूरो को राशन और मास्क का किया वितरण

लाकडाउन लागू होने के बाद से लगातार सैकडो लोगो उपलब्ध करा रही है राशन व मेडिकल सुविधायें

लखनऊ। देश में लाँकडाउन लागू होने के बाद से  राज्यो में कैद होकर रह गये दिहाडी मजदूरो, रिक्शेवाले, खोमचेवालो के सामने भूखमरी जैसे हालात पैदा हो गये है ऐसे में लखनऊ की कांस्टीटयूश्नल कांउसिल्स चैरिटेबल ट्रस्ट इन लोगो के लिए लगातार राशन उपलब्ध कराने के साथ साथ मास्क का वितरण भी कर रही है साथ में सोशल डिस्टेन्सिग और कोरोना के बारे में इन लोगो को जागरुक भी कर रही है। इसी क्रम में आज संस्था के फाउंडर सुशील गुप्ता, व इसके पदाधिकारी डा. राजपाल सिहं, प्रियंका गुप्ता, वीर बहादुर, राम प्रकाश वर्मा, धर्मेन्द्र यादव, हर्षवर्धन, नरेन्द्र साहू, पी.एस.सेंगर, मो इरफान, अंजनी, डी.के. यादव( गनेश) अनुपम बंसल एडवोकेट, प्रशान्त पांडेय, सहित समसत कार्यकर्ताओ ने बिहार, उडीसा, बलिया, झारखंड, गोरखपुर आदि जगह से आकर फंसे इन लोगो को राशन, मास्क आदि वितरण के साथ कोरोना के प्रति लोगो को जागरुक भी किया। साथ ही जरुरत मंद मजदूरो को मेडिकल सुविधाये भी उपलब्ध करवाई।

लखनऊ की यह संस्था प्रतिदिन सैकडो प्रवासी दिहाडी मजदूरो के लिए आटा,चावल, प्याज नमक, आलू आदि खानपान की आवश्यक वस्तुए इन लोगो को उपलब्ध करा रही है साथ ही जिन प्रवासी मजदूरो को मेडिकल सुविधाओ की जरुरत पडती है तो उन्हे यह सेवाये भी उपलब्ध करा रही है।

संस्था के पदाधिकारियो ने बताया उनकी संस्था निरंतर अपने पथ पर चलते हुए तब तक अपने दायित्व का निर्वाह करती रहेगी जबतक कोरोना जैसी बीमारी से उत्पन्न हुयी लाँकडाउन जैसी समस्या का निस्तारण नही हो जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.