Defemation Case : आज सूरत के एक कोर्ट में पेश हो सकते हैं राहुल गांधी

सूरत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात की एक अदालत में पेश हो सकते हैं। वह ‘मोदी उपनाम’ से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में अंतिम बयान दर्ज करवा सकते हैं। दरअसल राहुल गांधी के खिलाफ ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी को लेकर बीजेपी के गुजरात के स्थानीय विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस दर्ज कराया था।

गुजरात के एक विधायक द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक कोर्ट में पेश होना है। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान, राहुल गांधी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी, उन सभी का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है? सभी चोरों का मोदी का उपनाम आम कैसे होता है?’ नीरव मोदी और ललित मोदी भगोड़े घोषित दोनों से वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। राहुल गांधी ने ये टिप्पणी 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक लोकसभा चुनाव रैली में की थी।

राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद अपनी शिकायत में सूरत-पश्चिम के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी से पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया।

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा के मुताबिक, राहुल गांधी सुबह 10 बजे सूरत पहुंचेंगे और दोपहर 12:30 बजे कोर्ट में गवाही देने के बाद शहर से निकल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.