PM Kisan : 30 जून तक जरुर करले ये दो काम, होगा फायदा ही फायदा

क्‍या आप PM Kisan के मेंबर हैं। अगर नहीं तो 30 जून तक रजिस्‍टर करने का मौका है। इसमें रजिस्‍ट्रेशन के बाद आपको दो किस्त मिल सकती है। तीसरी किस्‍त अगस्‍त में ड्यू है। साथ ही अगर Kisan Credit card पर Loan लिया है तो उसे भी बिना Penalty चुकाने की अंतिम तारीख 30 जून है। इसलिए दोनों काम की मियाद एकसाथ पड़ रही है। Covid Mahamari में भी इस स्कीम के जरिए करोड़ों लोगों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।

कैसे बनें PM Kisan ke member

PM Kisan का मेंबर बनना है तो राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी या पटवारी के जरिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए भी आप इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल के जरिए भी इस स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है।

खुद कर सकते हैं आवेदन

1.PM Kisan की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2.’Farmers Corner’ नाम से एक ऑप्शन दिखेगा।

3. इसमें नीचे’New Farmer Registration’ का ऑप्शन दिखेगा।

4.’New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Aadhaar number और Captcha भरना होगा।

6.Aadhaar नंबर भरकर कुछ व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।

7. नाम पर दर्ज जमीन का ब्योरा भी देना होगा।

8. अब फॉर्म को सबमिट कर दें।

Atmanirbhar Bharat Yojana

बता दें कि PM Kisan के मेंबर को सरकार Atmanirbhar Bharat Yojana के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाकर दे रही है। इस कार्ड पर आसान और सस्‍ता Loan मिलता है। लेकिन यह जरूरी है कि Loan repayment ड्यू डेट तक हो जाए। उसके बाद करने पर ज्‍यादा ब्‍याज भरना होगा।

Loan Repayment

Loan Repayment से तीन प्रतिशत ज्यादा ब्याज का पेमेंट नहीं करना होगा। KCC का पैसा तय तारीख पर ब्याज समेत बैंक को लौटाना होता है। ऐसा न करने पर बैंक 4 फीसद के स्थान पर 7 फीसद ब्याज लगाता है। चूंकि इस साल इसकी अंतिम तारीख बढ़ाई गई है तो किसानों को थोड़ी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.