इलाहाबाद में नेहरू गाँधी की मूर्ति हटाने पर बवाल हम आपको बता दे कि यह अलग-अलग दो पार्क हैं ।एक चौराहे पर एक में दीनदयाल की मूर्ति लगी है , दूसरे में नेहरू की मूर्ति लगी है। नेहरू वाले पार्क को छोटा कर चौराहे को बड़ा किया जा रहा है और नेहरू की मूर्ति उसी पार्क में पीछे की तरफ लगा दी गई है शिफ्ट कर दी गई है। दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति वाला पार्क भी छोटा किया जा रहा है यह कुंभ को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है
नेहरू गाँधी की मूर्ति हटाने पर बवाल ।
