लखनऊ ,गणेश चतुर्थी पर्व के मौके पर अलग अलग तरह से भक्त अपने इष्टदेव भगवान गणेश जी का दरबार सजाते है ।
भगवान गणेश जी की परमभक्त कुंकुम रॉय चौधरी का दरबार देखते ही बनता है कुमकुम रॉय 2010 में गोरखपुर पुर से एक गणेश जी की मूर्ति क्या खरीदी उस दिन से उनको अपना दोस्त मान लिया और इतनी बड़ी भक्त हो गईं की आज 3250 सौ से ज्यादा गणेश मूर्तियों का कलेक्शन है । जो एक रिकॉर्ड है लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में उनका नाम दर्ज है
भक्तों का कहना है की कुमकुम रॉय जी का गणेश कलेक्शन अदभुद है जो कहि देखने को नही मिलता बड़ी शांति मिलती है इस दरबार मे आ कर ।
लखनऊ में विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का अनोखा दरबार ।
