मिर्जापुर- जिले में चोरों ने खाली पड़े घर में लाखों की चोरी की वारदात को अजांम दिया। मकान मालिक को आता देख चोर फायरिंग करते हुए घर से भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित मकान मालिक ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। जहां राजेश सिहं का पूरा परिवार बाहर गया हुआ था। इस बात की जानकारी होने पर चोरों ने घर की अलमारी का ताला तोड़तक लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान जब राजेश घर लौटा तो उसने चोरों को घर की दीवार से फांदता देखा। चोरों को घर से भागता देख राजेश ने शोर मचाना शुरु कर दिया। आवाज सुनकर कुछ लोग वहां आये। लेकिन असलहाधारी चोर फाररिंग करते हुए भाग निकले। पीड़ित ने मामले की सूचना कैंट थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है।
मिर्जापुर : खाली घर से लाखों की चोरी
