भारत में सुहागरात पर क्यों पिया जाता है केसर-बादाम वाला दूध, जानिए वैज्ञानिक वजह

यदि आपकी शादी हो गई है तो आपको अपनी सुहागरात (First Night) में दूध से भरा गिलास पीने का सौभाग्य जरूर मिला होगा, और यदि आप कुंवारे हैं तो फिल्मों और टेलीविजन सीरियल में सुहागरात में दुल्हन को दूल्हे के लिए दूध का गिलास ले जाते जरूर देखा होगा. दरअसल हिंदू धर्म में शादी का बंधन बहुत ही पवित्र माना जाता है. वहीं दूध, केसर और बादाम को भी पवित्र माना गया है. इसलिए सुहागरात के दिन दूल्हे को दुल्हन के हाथों बादाम और केसर वाला दूध पिलाने की रस्म काफी सालों से चली आ रही है.

हिन्दू धर्म में ये परंपरा बेहद प्रचलित
पति-पत्नी दोनों अपने नए दांपत्य जीवन की शुरूआत पवित्र खाद्य पदार्थों से कर सकें. इसके लिए सुहागरात से ठीक पहले दुल्हन अपने दूल्हे को बादाम और केसर वाला दूध पिलाती है. हिन्दू धर्म में ये परंपरा बेहद प्रचलित है पर इस परंपरा की शुरूआत कब हुई इस पर संशय है.

दूध नहीं दवा है 
हल्दी काली मिर्च और सौंफ से युक्त यह दूध कई गुणों से परिपूर्ण होता है. उपरोक्त तत्वों से युक्त दूध में एंटी बैक्टीरियल और प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले तत्व मौजूद होते हैं. जब कोई पहली बार शारीरिक संबंध बनाता है, तो इंफेक्शन होने का काफी खतरा बना रहता है. ये खास दूध प्रतिरक्षा बढ़ाकर ये जोखिम कम कर देता है.

प्रोटीन से भरपूर ड्रिंक देता है एनर्जी
शादी में दूल्हा-दुलहन कई रातों के जागे और थके होते हैं. दूध में केसर, बादाम, चीनी या शहद डालकर पीने से एनर्जी मिलती है. दूध और बादाम दोनों में प्रोटीन होता है जो कि शरीर को ताकत देता है.

स्ट्रेस कम करता है दूध
टेस्टोस्टेरॉन और स्ट्रोजन जैसे सेक्स हॉरमोन्स बनाने के लिए प्रोटीन जरूरी होता है. ऐसा भी माना जाता है कि दूध, बादाम और केसर का ये मिक्सचर सेक्स ड्राइव बढ़ाता है. आयुर्वेद के हिसाब से दूध रिप्रोडक्टिव टिश्यूज को ऊर्जा देता है. बादाम, दूध और केसर बॉडी में हैपी हॉर्मोन रिलीज करते हैं जिससे दूल्हा-दुलहन का स्ट्रेस कम होता है.

वैज्ञानिक और आयुर्वेद कारण
आयुर्वेद की मानें तो दूध में शरीर की थकान दूर करने की और थकी हुई नसों को ऊर्जा देने की अद्भुत क्षमता होती है. इतना ही नहीं इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कामोत्तेजना को बढ़ाते हैं. लोग दूध को कामोत्तेजना से भी जोड़कर देखते हैं. दूध पीने से सेक्सुअल सिस्टम मजबूत होता है और दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर के हार्मोन्स को बढ़ाते हैं. सुहागरात पर अपनी दुल्हन के हाथों से दूध पीकर एक ओर जहां दूल्हे का मानसिक तनाव कम हो जाता है तो वहीं दूसरी तरफ उसका मूड काफी रोमांटिक हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.