अनियंत्रित स्कोर्पियो ने पैदल जा रहे ट्रक चालक को रौंदा मौके पर मौत

काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के झाखड़ बाग चौराहे पर तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने पैदल जा रहे ट्रक चालक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिना लाइसेंस के शराब पीकर गाड़ी चला रहे स्कार्पियो चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर हरदोई रोड स्थित दुर्गागंज चौराहे पर जाम लगा कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कारी मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने व आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। वही स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

काकोरी थाना क्षेत्र के मौलवी खेड़ा गांव निवासी सुग्रीव रावत 55 वर्ष पुत्र स्व0 सीता रावत एक भट्टे में ट्रक चालक हैं। सोमवार शाम करीब 4:00 बजे वह काम से वापस आकर अपने घर पैदल जा रहे थे । रास्ते में झाखड़ बाग चौराहे के पास कसमंडी की ओर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सुग्रीव रावत को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । दुर्घटना कर भाग रहे स्कोर्पियो चालक को स्थानीय लोगों व ग्रामीणों ने दौड़ाकर स्कार्पियो चालक नदीम पुत्र सत्तार निवासी गणेश पुर, गंज दुंदवारा जिला कासगंज को पकड़ लिया जो नशे में धुत बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था। ग्रामीणों ने नदीम की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया ।आसपास के दुकानदारों सहित ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और शव को उठाकर करीब 1 किलोमीटर दूर हरदोई रोड स्थित दुर्गागंज चौराहे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने व आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
वहीं पुलिस ने अमानवीय व्यवहार दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं।
कुछ देर बाद ग्रामीण वहां से चले गए
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दुर्घटना करने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक सुग्रीव रावत के परिवार में पत्नी सुमित्रा के अलावा तीन बेटे संतराम, अनुज, सौरभ जबकि तीन बेटियां मीना, संगीता व रीता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.