NDA से अलग नहीं होंगे नीतीश कुमार, लोकसभा चुनाव में 40 में से 38 सीटों पर जीत दर्ज करने का ठोंका दावा

नई दिल्ली – एनडीए में बने रहने पर नीतीश कुमार को लेकर इन दिनों अटकलों का बाजार गरम रहा लेकिन दिल्ली के बिहार भवन में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनों की बैठक में ये साफ हो गया कि जेडीयू एनडीए से बाहर नहीं जाएगी, बल्कि NDA में रहकर वो उसे और मजबूत करेगी साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में 40 सीटों में 38 सीट पर जीत दर्ज करेगी। हालांकि लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर एनडीए के सभी घटकों बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरएलएसपी में खींचतान जारी है. इसे सुलझाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को पटना जाएंगे।

जेडीयू के एजेंडे के मुताबिक पार्टी बिहार को विशेष राज्य का देने की मांग को लेकर अब भी कायम है, केसी त्यागी के मुताबिक बिहार का विशेष सहायता से काम नहीं चलने वाला, उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष दर्जे की मांग का मुद्दा हमारे वजूद से जुड़ा हुआ है। हम टीडीपी की तरह एनडीए से बाहर नहीं, बल्कि एनडीए में रहकर विशेष राज्य के दर्जे की लड़ाई लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.