भारत ने जिनेवा संधि के हवाले से पाक को किया खबरदार !

न्यूज़ डेस्क–एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी के अंदर आकर कल सुबह बमबारी करने की कोशिश की थी ; लेकिन भारतीय जाबांजों ने उन्हें खदेड़ दिया।

इस संघर्ष के दौरान एक भारतीय पायलट पाकिस्तान के चंगुल में फंस गया है, जिस पर जुल्म की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया में पायलट के साथ मारपीट व अभद्रता के वीडियो जारी किए गए हैं, जिसका भारत सरकार ने विरोध किया है।

भारत सरकार ने कहा है कि भारतीय सैनिक का वीडियो जारी कर पाकिस्तान ने जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर भारत ने साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेताया है कि उसकी हिरासत में भारतीय जवान को किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। साथ ही भारत ने जल्द ही अपने जवान की वापसी की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.