सोना खरीदने का बढ़िया मौका, फिर सस्ता हो गया सोना, जानिए क्या है रेट

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज इंडियन मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. आज भारतीय बाजार में सोना 45,000 के स्तर से नीचे फिसल गया है. एमसीएक्स (Multi commodity exchnage) पर सोना वायदा 0.1 फीसदी लुढ़ककर 44981 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी वायदा 1.4 फीसदी लुढ़ककर to 66,562 प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज देश की राजधानी में 10 ग्राम का भाव 48,380 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 46,340 रुपये, मुंबई में 44,910 रुपये और कोलकाता में 47,210 रुपये के लेवल पर है.आज चांदी 1000 रुपये सस्ती
सोने में सुस्ती का आलम ये है कि अगर बीते हफ्ते शुक्रवार की कीमत (45021/10 ग्राम) की तुलना इसके पिछले हफ्ते की कीमत (44750/10 ग्राम) से करें तो 271 रुपये का इजाफा दिखता है. जहां तक चांदी की बात है तो MCX पर चांदी का मई वायदा करीब 1000 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
साल 2021 की शुरुआत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर था, आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 45000 रुपये के आस-पास है, यानी करीब तीन महीनों के दौरान सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. सोना दो हफ्ते पहले 44750 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.