सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर सस्ता, गैर सब्सिडी वाली गैस के दाम भी घटे

दिल्ली । सरकार ने गुरुवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा की। लगातार तीसरे महीने में पहली तारीख को दामों में की गई इस कटौती के बाद अब सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर करीब 1.46 रुपये सस्ता मिलेगा, जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में करीब 30 रुपये की कमी की गई है।

बता दें कि इससे पहले सरकार ने एक दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर के दामों में 6.52 रुपये और 1 जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी। इसी तरह बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में भी 1 दिसंबर को 133 रुपये और 1 जनवरी को 120.50 रुपये की कटौती की गई थी।

दरअसल देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक, यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दामों में कमी आने और अमेरिकी डॉलर व भारतीय रुपये की विनिमय दर में मजबूती आने के कारण की गई है।

पहले 494.99 रुपये थे बृहस्पतिवार सुबह 14.2 किग्रा सिलेंडर के में दाम
अब 493.53 रुपये हो गए कटौती के बाद शुक्रवार सुबह से राजधानी में दाम
पहले 689 रुपये थे बृहस्पतिवार को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दिल्ली में दाम
अब 659 रुपये में मिलेगा शुक्रवार सुबह से गैर सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा का सिलेंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published.