एयर स्ट्राइक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान

फर्रुखाबाद । पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद आज आपने गृह जनपद फर्रुखाबाद पहुंचे जहां पत्रकारों से देश के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि यह समय आपस में एक रहने का है अगर हम अलग है तो इससे दुश्मनको यह लगेगा की हमारे आपस में फूट है।

उन्होंने सेना की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना की कार्रवाई पर किसी भी राजनीति दल को इसका राजनैतिक लाभ नही लेना चाहिए। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान की एयर स्ट्राइक में 250 आतंवादी मारे गए पर कहा कि मैं अमित शाह  नही  वायुसेना प्रमुख का सम्मान करता हूँ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारतीय वायुसेना की द्वारा कि गई एयर स्ट्राइक पर कहा है कि अगर देश कोई पर प्रहार करता है तो उस समय सेना जो कार्रवाई करती उस  समय सभी एक होते है लेकिन राजनीति मंच पर उसका राजनैतिक लाभ नही लेना चाहिए। यह आम सहमति है। लेकिन कुछ लोग आपत्ति भी कर रहे है।लेकिन आज सही आपत्ति करने पर कहीं दुश्मन को यह न लगे की हमारे आपस में फूट है इस समय एक भाषा एक विचार सामने आये।

वहीं कांग्रेस नेताओं के बयान पर कहा कि मुझे नही मालूम है लेकिन कुछ लोगो को मुझसे अधिक जानकारी होगी उनका कर्तव्य बनता है कि वह लोग उस जानकारी को सामने लाये। वहीं  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान की 250 आतंकवादी मारे गए उस पर कहा की मैं अमित शाह  का का सम्मान नही करता लेकिन वायुसेना चीफ का सम्मान करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.