बेरोजगार युवा जिनकी उम्र-18 से 50 वर्ष तक हो तथा स्वयं का उद्योग लगा कर स्वावलंबी बन सकते है |

 

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत बैंको के जरिए सरकार उपलब्ध कराएगी ऋण

बेरोजगार और हुनरमंद युवा शुरू कर सकेंगे अपना व्यवसाय

योजना के तहत 10 मई तक करना होगा आवेदन

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बैंको के माध्यम में ऋण उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए जनपद-प्रयागराज को वित्तीय वर्ष-2022-23 में 60.00 लाख के ऋण बैंको के माध्यम से वित्तपोषित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

इस संबंध में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव द्वारा अवगत कराया गया है कि निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तिगत उद्यमियों को 10 लाख तक की वित्तीय सहायता (ऋण) दिया जायेगा. योजना के तहत युवा ग्रामीण क्षेत्रों में अपना उद्योग लगा सकेंगे.

सामान्य श्रेणी वर्ग (पुरूष) हेतु 4 प्रतिशत ब्याज उद्यमी द्वारा वहन किया जायेगा. उससे ऊपर का ब्याज उपादान के रूप में शासन से टर्म लोन (पूंजीगत) ऋण पर अनुमन्य है तथा आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, महिलाएं एवं भूत पूर्व सैनिक) को समस्त ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में शासन से टर्म लोन (पूंजीगत) ऋण पर ही अनुमन्य है.

व्यवसायिक बैंकों तथा ग्रामीण बैंको द्वारा उनके सेवा क्षेत्र से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में ही नियमानुसार ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. परियोजना लागत का 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग तथा 5 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, महिलाएं एवं भूत पूर्व सैनिक) को स्वयं का अंशदान लगाना होगा.

18 से 50 वर्ष उम्र के भीतर हैं तो ले सकते है लाभ

जनपद के ऐसे बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां जिनकी उम्र-18 से 50 वर्ष तक हो तथा स्वयं का उद्योग लगा कर स्वावलंबी बनना चाहते हैं वह अपना ऋण आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट http://cmegp.data-center.co.in/ पर जाकर आनलाइन आवेदन करके हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-59, नया कटरा, प्रयागराज में किसी भी कार्य दिवस में दिनाक-10.05.2022 तक जमा कर सकते हैं.
चयन में पालीटेक्नीक / आईटीआई / परंपरागत कारीगरों तथा उच्च शिक्षा प्राप्त अनुभवी आवेदकों को वरीयता दी जायेगी. साथ ही विशेष जानकारी के लिए इन नंबरों 8853278180, 8840814211 व 7985798699 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.