दबंगों ने किया भूमि पर कब्जा, बुजुर्ग ने विधानसभा के सामने खाया जहर

लखनऊ– राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति ने विधानसभा के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की है। बुजुर्ग की इस हरकत के बाद से आसपास हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना हजरतगंज स्थित विधानसभा गेट नंबर 3 के सामने की है। यहां प्रतापगढ़ जिला के रहने वाले अरुण उपाध्याय ने मंगलवार सुबह जहरीला पदार्थ खाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उन्हें तड़पता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है।

पीड़ित का कहना है कि दबंगों ने उसकी लाखों रुपये की भूमि पर कब्ज़ा कर लिया है। न्यायालय के आदेश के बाद भी दबंग उसकी जमीन पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं। पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने दबंगों को संरक्षण दे रही है। पीड़ित के परिवार को प्रताड़ित किया है रहा है। न्याय ना मिलने से आहत पीड़ित राजधानी लखनऊ पहुंचा और जहर खाकर जान देने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.