बाराबंकी की लोनीकटरा पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान

बाराबंकी- थाना लोनीकटरा की पुलिस इन दिनों लॉ एंड आर्डर सुधारने के बजाय ज़मीनों पर कब्ज़ा करवाने पर कुछ ज़्यादा ही दिलचस्पी दिखा रही है मामला मुर्तिहा गाँव का है जहां पर करीब 20 से 22 लोग जो कि अलग-अलग खसरा नंबर पर कब्जे पर है किंतु राजस्व के बिना दखलंदाज़ी के स्वयं हमारे इंस्पेक्टर साहब बस एक ही परिवार के लोगो को परेशान करने में लगे हुए है और बस एक ही परिवार के सदस्यों पर मुकदमा व 151 में चालान करने में लगे हुए है बाकी को पुलिस अपने दामाद की तरह पूजने में लगी हुई है ,
इस संदर्भ में जब एस डी एम हैदरगढ़ से बात की गई तो उन्होंने यह कहा कि ज़मीन पर कब्ज़ा पुलिसनही करवा सकती है पीड़ित से कह दीजिये की हमसे आकर मिले और प्रार्थना पत्र दें उसके बाद हम सभी को तलब करेंगे किन्तु क्या साहब जी आपके तलब करने से जो पुलिस द्वारा पीड़ितों पर एक तरफा कार्यवाई की जा रही है वह कहां तक जायज है ,इस संदर्भ में जब C O हैदरगढ़ से बात की गई तो उन्होंने मामला संज्ञान में न होने की बात कही और फिर आवाज़ नही आ रही उसका बहाना बना कर 2 -3 बार कॉल काटते रहे जब कि इस्पेक्टर साहब पीड़ित के परिजनों से लगातार देर रात तक यही कहते रहे कि CO साहब से कहलवा दीजिये हम छोड़ देंगे ,इस तरह के रवैये से पुलिस पर सवालिया निशान उठना लाजमी है कि जहां एक पक्ष को पुलिस दामाद की तरह पूंजने में लगी है और उसे लाकर उसकी सेवा भगत करने के बाद छोड़ दिया गया तो वही दूसरे पक्ष का 151 में चालान कर देने की बात स्वीकार कर रहे है कही न कही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है !

Leave a Reply

Your email address will not be published.