एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,17,353 नए मामले, 1185 मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो चुकी है जबकि 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. इधर दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16,699 नए केस सामने आए और 112 लोगों की मौत हो गई. वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से जुडी हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ.

10वीं-12वीं की कक्षा और परीक्षा समेत अन्य मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसला

कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को झारखंड सरकार 10वीं-12वीं की कक्षा और परीक्षा समेत अन्य मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसला लेगी. साथ ही कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर भी कुछ कड़े फैसले ले सकती है. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम आवास में पत्रकारों से कही.

महाराष्ट्र में 349 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई. वहीं 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है.

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 और मरीजों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर सूबे में पिछले साल शुरू हुई महामारी से गुरुवार तक 1,675 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में 6,133 नए मामले आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.