मां सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी बताने वाले उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा

शाहजहांपुर – सीता जी को टेस्ट ट्यूब बेबी बताने के मामले में यूपी के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ शाहजहांपुर की सीजेएम कोर्ट में मामला दाखिल किया गया है। इसके अलाव बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय को भी आरोपी बनाया गया है। इन तीनों नेताओं पर धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। करप्शन फ्री इंडिया नाम के एनजीओ की तरफ से दाखिल किए गए मामले में 14 जून को सुनवाई होगी।

अधिवक्ता बीएन सिंह यादव ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में गत 4 जून को दायर किए गए परिवाद संख्या 3567 में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करते हुए माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी बताया है। बीएन सिंह यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के सार्वजनिक रूप से यह टिप्पणी करने के बाद भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने उपमुख्यमंत्री शर्मा के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। इससे जाहिर होता है कि वे दोनों भी इस अपराध में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.