उन्नाव – विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे गैंगरेप आरोप मामले की जांच कर रही सीबीआई की 3 सदस्यों वाली टीम ने उन्नाव की तत्कालीन एसपी नेहा पांडे से लखनऊ में पूछताछ की। बता दें कि जिस समय आईपीएस नेहा पांडे उन्नाव में एसपी थी उसी समय पीड़िता ने पहली बार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस से बलात्कार मामले में शिकायत की थी। पीड़िता का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत पूर्व एसपी नेहा पांडेय से की थी लेकिन इसके बावजूद मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। इन्हीं आरोप को लेकर सीबीआई ने पूर्व एसपी नेहा पांडेय से पूछताछ की। आईपीएस नेहा पांडे फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में हैं और उनकी तैनाती इस वक्त आईबी में है। इससे पहले सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने उन्नाव की पूर्व पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी से भी छह घंटे पूछताछ की थी, तब पुष्पांजलि सिंह ने बताया था कि उनको मामले की पूरी जानकारी नहीं थी।
उन्नाव रेपकांड मामले में सीबीआई ने पूर्व एसपी नेहा पांडेय से की पूछताछ
