ये है UP का Goa, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बना ‘चूका बीच’

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का टाइगर रिजर्व देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अलग पहचान रखता है। खासियत है रोमांच और सुंदरता। जी हां, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बना ‘चूका बीच’ इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में जाना जाता है। यहां की सुंदरता देख इंसान खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करता है। इतना ही नहीं, खुले में इधर-उधर घूमते बाघ आपके टूर में रोमांच भर देते हैं। यही कारण है कि यहां जो भी आता है, खूबरसूरत नजारों को कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह पाता। अभी ‘चूका बीच’ बंद है। अक्टूबर में खुलेगा।

  • 14 किमी तक जंगल में फैला है चूका स्पॉट।
  • अक्टूबर से ही पर्यटक तैयारियां शुरू कर देते हैं, नवंबर आते-आते यहां मौसम सुहाना हो जाता है।
  • 15 नवंबर से 15 जून तक पीक पर रहता है सीजन, फुल रहती है बुकिंग।
  • हट्स बुक कराने के लिए टाइगर रिजर्व ऑफिस में देना होता है अप्लीकेशन।
  • शारदा सागर की लहरें और बाइफरकेशन का नीला पानी कराता है समंदर जैसा अहसास।
  • चूका बीच के पास नाइट कैंप की भी सुविधा मौजूद है और यहां पर आप सभी जरूरी सुविधाओं से लैस फॉरेस्ट हट में रात गुजार सकते हैं।
  • सैलानी बैंबो और थारू हटों के पास खड़े होकर सेल्फी लेना का मजा ही कुछ और पाते हैं।
  • शारदा डैम की सुंदरता देखते ही बनती है।
  • सॉवेनियर शॉप से कैप, जैकेट आदि की खरीदारी भी लोगों को खूब भाती है।
  • बाइफरकेशन पर रुककर प्रकृति का लुत्फ उठाना बेहद सुखद फीलिंग देता है।
  • यहां फैले नहरों के जाल को देखकर जो खुशी मिलती है, उसके तो क्या ही कहने।

Leave a Reply

Your email address will not be published.