अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने निर्मला सीतारमण से की बात, भारत को सराहा

वाशिंगटन। अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सोमवार को फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग के लिए भारत की सराहना की। वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक आर्थिक हालात पर भी चर्चा की। बता दें कि जेनेट येलेन को इस वर्ष जनवरी में अमेरिका के बाइडन प्रशासन में देश का वित्त मंत्री नियुक्त किया गय था। वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया, ‘बातचीत के दौरान येलेन ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने, असमानता से जंग और जलवायु परिवर्तन पर किए गए काम को आगे बढ़ाने के लिए वह गहराई से भारत के साथ सहयोग करना चाहती हैं।’ येलेन ने साझी प्राथमिकताओं के समाधान के लिए निर्मला सीतारमण के साथ आगे भी द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग की बात कही है।

उधर, भारत के वित्त मंत्री ने एक ट्वीट करके बताया, ‘निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की। वार्ता के दौरान येलेन ने कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग के लिए भारत की तारीफ की।’ निर्मला सीतारमण ने येलेन की इस बात के लिए सराहना की कि उनके नेतृत्व में बेहतर सोच के साथ अमेरिकियों के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर का कोरोना राहत पैकेज लगाया। दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति जताई कि साझे आर्थिक और सामरिक मसलों पर जी-20 जैसे विभिन्न मंचों से काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.