सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ते कोरोना केस के चलते सभी स्मारक 15 मई तक बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण ने देश में 13 माह में दो बार स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद करा दिया था। पिछले वर्ष स्मारकों पर 188 दिनों की रिकार्ड बंदी के बाद ताजमहल 179 दिन ही पर्यटकों के लिए खुला रह सका। भारत में कोरोना वायरस की तेजी से फैलती दूसरी लहर के बीच गुरुवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया। सरकार ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक, स्थल और संग्रहालय आगामी 15 मई या अगले आदेश तक तक बंद रखने के आदेश जारी किए।

कोरोना के संक्रमण के चलते संस्कृति मंत्रालय ने पिछले वर्ष स्मारकों को लाक डाउन लागू होने से पूर्व ही बंद कर दिया था। 17 मार्च से 20 सितंबर तक 188 दिन ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहा था। 21 सितंबर से 15 अप्रैल तक 207 दिनों की अवधि में ताजमहल 179 दिन ही खुल सका। इस अवधि में 29 शुक्रवार रहे। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के चलते ताजमहल बंद रहता है, लेकिन 12 मार्च को शाहजहां के उर्स के चलते ताजमहल खुला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.