एयर शो के दौरान क्रैश हुए विमान, 1 पायलट की मौत

बेंगलुरु–कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को एयर शो के रिहर्सल के दौरान दो एयरक्राफ्ट क्रैश हो गए। हालांकि, दोनों विमान के पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद दोनों विमान में आग लग गई और आसमान में धुएं का गुबार भी देखा गया। बता दें कि बेंगलुरु के येलाहंका एयरबेस में बुधवार से एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले अभ्यास के दौरान ही बड़ा हादसा हो गया है। इसमें एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है। बता दें रिहर्सल के दौरान ही दो सूर्य किरण एयरक्राफ्ट उड़ान भरते के दौरान क्रैश हो गए। दोनों एयरक्राफ्ट के पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब दोनों एयरक्राफ्ट उड़ान भर रहे थे। हादसे में एक नागरिक घायल हो गया है जबकि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। एयरक्राफ्ट का मलबा येलाहंका के नए शहर क्षेत्र स्थित इसरो ले आउट के पास गिरा है।

फिलहाल हादसे के पीछे कारण का अभी पता नहीं चल गया है लेकिन यह कहा जा रहा है कि दोनों विमानों में आपस में टक्कर के दौरान हादसा हुआ। 1996 में सूर्यकिरण टीम का गठन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.