हनुमान जी को दलित, मुसलमान, जाट के बाद अब इस मंत्री ने बताया ठाकुर

मथुरा । उत्तर प्रदेश  में भागवान हनुमान जी पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही.बजरंगबली का नेताओं मजाक बना कर रख दिया है.इसकी शुरुआत सबसे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हुई जिन्होंने हनुमान जी को दलित बताया, उसके बाद बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने मुसलमान, फिल एक मंत्री ने जाट अब यूपी के ही राज्य मंत्री ने हनुमान को ठाकुर बता दिया है.

बता दें कि प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने हनुमान को ठाकुर बताया है. दरअसल प्रभारी मंत्री रघुराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे थे. वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने हनुमान को ठाकुर बताया और कहा कि भगवान राम भी ठाकुर थे, भगवान कृष्ण जी ठाकुर थे, जितने भी देश भर में ऋषि मुनि हुए सब ठाकुर थे.

लोगों की भावना बदल रही है, सीएम ने हनुमान को गलत नहीं बताया, जब सीता मैया का हरण हुआ था तो भगवान राम जी ने हनुमान जी से सहयोग लिया था.उन्होंने कहा कि विश्व में केवल एक ही धर्म है और वह है सनातन धर्म. सनातन धर्म से ही यह सब सारी ब्रांचेस जातियां अलग-अलग भागों में बांटी गई हैं. मुसलमान भी हिंदू हैं, क्रिश्चियन भी हिंदू हैं. जो त्याग, तपस्या और बलिदान दे वह ठाकुर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.