लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर से लौटकर लखनऊ पहुंचे हैं। जहां वह मुख्यमंत्री आवास में योगी सरकार के मंत्रियों को सुशासन, संगठन से समन्वय, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पाठ पढ़ाएंगे और उनके साथ रात्रिभोज करेंगे। प्रधानमंत्री करीब पौने सात बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के कई नेताओं व मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में मिशन 2024 की तैयारी परखने आ रहे हैं। पीएम मोदी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर उनके मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वह सौ दिन और छह माह की कार्ययोजना सहित हाल के दिनों में जिलों के भ्रमण की अपनी रिपोर्ट भी लेकर आएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान न सिर्फ मंत्रियों को जनता की सेवा के लिए सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे, बल्कि उत्तर प्रदेश में अब तक के उनके काम की सारी रिपोर्ट भी ले सकते हैं।












