नोएडा प्राधिकरण की मनमानी का शिकार हो रहे है बेबस किसान

 

अपने हक़ की मांग को लेकर किसानों का 10 दिन से धरना जारी

नोएडा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के 167-168 स्थित गांव दोस्तपुर मंगरौली में आज किसानों का धरना 10 वे दिन भी जारी रहा
ज्ञात हो कि दोस्तपुर मंगरौली के किसानों को भय है कि नोएडा प्राधिकरण जबरन 118 रुपये की मुआवजा राशि देने के नाम पर उनकी जमीन को कब्जे में ले लेगी। इस बाबत उन्हें धमकियां भी दी गई है। जबकि दूसरे गांव के किसानों का बढ़ी दर 5060 रुपये का मुआवजा प्राधिकरण दे रहा है। दोनों दर में काफी अंतर है, जिससे किसान भड़के हुए हैं।
बता दें कि जिला शासन ने हाई कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद दोस्तपुर मंगरौली गांव का अवार्ड घोषित कर मुआवजा दर मात्र 118 रुपये निर्धारित कर दियाहै, जिसमें एडीएम(वित्त) शिशिर  का हाथ बताया जाता है। इस प्रकरण पर किसानों को गुमराह  भी किया गया तथा उन्हें नोटिस आदि द्वारा  सूचना भी नहीं दी गई।
किसानों ने इस साल ग़म में  होलिका दहन भी न किया और न  होली ही मनाया।
इस मौके पर चमन प्रधान, भोले , कालू राम ,विक्रम, नरेश मास्टर, सुन्दर, ओमी पंडित, वीरसेन, सोनू, गोपाल , सुशील, देवेंद्र, धर्मवीर,  नोएडा प्राधिकरण की मनमानी का शिकार हो रहे है बेबस किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published.