Gold Price : सोना-चांदी खरीदने का सही मौका, सोना 10,800 रुपये हुआ सस्ता!

gold price rate

आज भी MCX पर सोने का जून वायदा 45,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है, आज सोने की शुरुआत बिल्कुल फ्लैट हुई है. MCX पर चांदी का मई वायदा 65000 रुपये प्रति किलो के नीचे फिसल गया है. हालांकि शुरुआत 65,000 के ऊपर हुई थी.

MCX Gold: आज MCX पर सोने का जून वायदा गुरुवार के स्तर पर ही कारोबार कर रहा है. गुरुवार को सोना 45,500 के ऊपर भी गया था. गुरुवार को सोना पूरे दिन एक दायरे में ही घूमता नजर आया लेकिन आखिरी घंटे में इसमें अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. बीते हफ्ते सोना 700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा चढ़ा.
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 45400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 10800 रुपये सस्ता मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.