लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – किसानों के लिए 4 साल में केंद्र की सरकार और प्रदेश की सरकार ने किसानों के ध्यान में रखते हुए कई योजनाओ को चलाया है ।हम प्रधानमंत्री के आभारी है कि उन्होंने देश मे पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक जगह दी ।पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए हमने छात्रवृत्ति देने का काम किया है ।राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जो लोग घातक है वे मामले भी सामने न आने पाए इसका प्रयाश पिछली सरकारों ने किया है ।उत्तर प्रदेश में हमने आसुष्मान योजना के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं देने का भी काम किया है ।पिछली सरकारों ने पिछडो के हक को छीना है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ- 15 महीनों में हमने 1 करोड़ 25 लाख शौचालय बनवाने का काम किया ….ग्रामीण इलाखो में सपा ने एक भी गरीब को प्रधानमंत्री आवास के तहत एक भी आवास नही बनाया ..कल तक हम 8 लाख 20 हज़ार आवास बना लेंगे ।पिछली सरकारो ने कभी किसनो की पैरवी नही की , कभी पिछडो की पैरवी नही की .. ये सिर्फ आतंकवादियों की पैरवी करते थे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 साल में केंद्र और प्रदेश की सरकार की योजनाओ का किया गुणगान
