लखनऊ : प्रभारी की कुर्सी पर जा बैठे विधायक, Photo Viral

लखनऊ इंदिरानगर थाने में प्रभारी की कुर्सी पर बैठे यह जनप्रतिनिधि हैं बीकेटी के विधायक अविनाश त्रिवेदी। यह तस्वीर उस समय की है जब विधायकजी कथित रूप से खनन के आरोपित एक युवक की सिफारिश लेकर थाने पहुंचे थे। नियम के तहत किसी भी विभाग के प्रभारी की कुर्सी पर कोई जनप्रतिनिधि नहीं बैठ सकता, लेकिन विधायक महोदय प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर की कुर्सी पर बैठक निर्देश देने लगे। तस्वीर में विधायक के सामने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी बैठे दिख रहे हैं।

इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक वह अवकाश पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में ऐसा हुआ है। एक वरिष्ठ आइपीएस के मुताबिक नियम के मुताबिक इंस्पेक्टर की कुर्सी पर केवल उसके वरिष्ठ अधिकारी ही बैठ सकते हैं। विधायक ने न केवल नियम तोड़ा है, बल्कि प्रोटोकाल का भी उल्लंघन किया है। प्रोटोकाल के हिसाब से निर्वाचित जनप्रतिनिधि के आने पर विभागाध्यक्ष खड़े होकर उसका स्वागत करेगा और उसे बैठने को अपने समकक्ष आसन देगा, लेकिन अपनी कुर्सी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.