चौकीदार कर रहा ईमानदारी से काम, चोरों की उड़ गई नींदःपीएम मोदी

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर पहुंचे। गाजीपुर के आरटीआई मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि चौकीदार ईमानदारी से काम कर रहा है, इस कारण चोरों की नींद उड़ गई है। इससे पहले उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया और 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजा सुहेलदेव की शौर्यगाथा, देश में उनके योगदान को नमन करते हुए उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके महान कार्यों को हिन्दुस्तान के हर कोने में पहुंचाने का नम्र प्रयास इस डाक टिकट से होने वाला है। अपने इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर हम धूल नहीं जमने देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार के संस्कार और व्यवहार में परिवर्तन दिख रहा है। यही कारण है कि गरीब से गरीब की भी मांग सुनने का रास्ता खुला है। अभी यह शुरुआती दौर है। अभी एक ठोस आधार बना है। इसी नींव पर मजबूत इमारत तैयार करने का काम अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल को मेडिकल हब बनाने की दिशा में निरंतर तेजी लायी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वोट बटोरने के लिये लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वह अभी मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है। वहां यूरिया के लिए किसानों को लाठी खानी पड़ रही है क्योंकि कालाबाजारी करने वाले अब मैदान में आ गए हैं। कर्नाटक में लाखों किसानों की कर्जमाफी का वादा किया गया था। वहां कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बनायी और किसानों को कर्जमाफी का लालीपॉप पकड़ा दिया।

इससे पहले,सीएम योगी, केन्द्रीय संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भी जनसभा को सम्बोधित किया और केन्द्र सरकार की योजनाओं का कार्यों का बखान किया।इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बदहाल स्थिति से स्वास्थ्य से गुजर रहा था। सत्तर वर्षों में केवल 13 मेडिकल कॉलेज बने जबकि पिछले चार वर्षों में 17 मेडिकल कॉलेज बने, दो एम्स पर काम चल रहा है। अत्याधुनिक कैंसर संस्थान तैयार होकर वाराणसी में बनने की स्थिति में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.